(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

के.एम.वी. कालिजिएट स्कूल में स्टूडैंट वैल्फेयर विभाग का गठन






जालन्धर (अजय छाबड़ा):- के.एम.वी. कालिजिएट सीनियर सैकंडरी स्कूल, जालंधर में स्टूडैंट वैल्फेयर विभाग का गठन किया गया। इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने बताया कि यह विभाग छात्राओं के सर्वपक्षीय विकास के साथ-साथ उनको विभिन्न प्रकार की सहायता तथा लाभ प्रदान करने में निरंतर कार्यशील रहेगा। वर्णननीय है कि के.एम.वी. के स्टूडैंट वैल्फेयर विभाग के अंतर्गत विभिन्न क्लब तथा सैल विद्यार्थियों की भलाई तथा मार्गदर्शन के लिए काम कर रहे है। रीडरस क्लब, सैपलिंगस आफ लाईफ क्लब, स्टूडैंट वैल्नैस क्लब, रैड रीबन क्लब, स्ट्रैस बस्टर क्लब, काऊंसलिंग सैल, एंटी रैगिंग सैल तथा ग्रीवीएंस रिड्रैसल सैल के नाम वर्णननीय है। जो विद्यार्थियों को अपनी महत्वपूर्ण सेवाओं के द्वारा सुविधाएं प्रदान कर रहे है। विद्यालय की बुक बैंक के द्वारा कारुरतमंद विद्यार्थियों को निशुल्क पुस्तकें प्रदान की जाती है। विभिन्न कक्षाओं के प्रतिनिधियों से गठित की गई स्टूडैंट काऊंसिल द्वारा अनुशासन, साफ-सफाई तथा हास्पिटैलिटी के किए जाते कार्य प्रणाली को और भी आसान करते है।

इस अवसर पर डा. मधुमीत, डीन, स्टूडैंट वैल्फेअर, वीना दीपक, इंचार्ज, कालिजिएट स्कूल, रश्मी शर्मा, डा. नीतू चोपड़ा, कोआर्डीनेटरस स्टूडैंट वैल्फेअर के साथ-साथ रजनी मरवाहा, रिचा विज, तृप्ती, मनजीत, अल्पा तथा मैडम सोनम उपस्थित थे। इसके साथ ही विद्यार्थी प्रतिनिधियों में नवरोका, इतिका, लिपाक्षी, जसमीन, अशविंदर, मनराज, नवदीप, हरमनजीत, रणदीप, जागृति, अमन, तथा सबजीत उपस्थित रही। विद्यालय प्राचार्या ने इस खास अवसर पर स्टूडैंट वैल्फेयर विभाग को मुबारकबाद दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar