(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

सेंट सोल्जर ने मेधावी छात्रों को 'अवर प्राइड' से किया सम्मानित






हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेंट सोल्जर के परिणाम रहे शानदार : अनिल चोपड़ा

जालन्धर (अजय छाबड़ा):- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन्स की ओर से सी.बी.एस.ई. बोर्ड के 10वीं 12वीं कक्षा के परिणामों में शानदार अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए 'अवर प्राइड' सम्मान समरोह का आयोजन किया गया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए। अनिल चोपड़ा तथा संगीता चोपड़ा द्वारा बाहरवीं कक्षा की परीक्षा में मेडीकल, नॉन-मेडीकल, कॉमर्स ओर आर्ट्स ग्रुप तथा 10वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों आकर्ष शर्मा, प्राची शर्मा, नैना, योगिता, प्रियल, वंशिका, भरत मेहता, मयंक सिंगला, श्रुति, परनीत कौर, वासु सहगल, जानवी गौतम, जसराज सिंह, मुस्कान, अमनदीप कौर, मनप्रीत कौर,  गुरजीत कौर, गगनदीप सिंह, हरजोतवीर, हरमनप्रीत कौर, हरप्रीत कौर, प्रभदीप कौर, सिमरनवीर, सुखप्रीत सिंह आदि 200 के करीब छात्रों को सन्मानित किया गया। अनिल चोपड़ा ने गर्व महसूस करते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेंट सोल्जर के परिणाम शत-प्रतिशत रहें है और इन छात्रों पर सेंट सोल्जर को गर्व है। संगीता चोपड़ा ने कहा कि इन टॉर्प छात्रों को सेंट सोल्जर संस्थानों में अगली पढाई पूरी करने के लिए मास्टर राजकंवर चोपड़ा छात्रवृत्ति के इलावा ओर भी सुविधाएं प्रदान की जाऐंगी। इस अवसर पर छात्रों बातचीत करते हुे अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों और स्कूल मैनेजमेंट को दिया। अनिल चोपड़ा और संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों, सभी प्रिंसिपलज व स्टाफ मेंबर्ज को बधाई देते हुए कहा कि सेंट सोल्जर को अपने छात्रों पर गर्व है और वह छात्रों की मदद के लिए हमेशा उनके साथ है।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar