(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

के.एम.वी. में पं.रूपक कुलकर्णी तथा पं. मिथिलेश झा की जुगलबंदी ने किया मंत्रमुग्ध






जालन्धर : भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, जालन्धर में आज विश्वविख्यात बांसुसरी वादक पंडित रूपक कुलकर्णी तथा विश्व प्रसिद्ध तबला वादक पं. मिथिलेश झा पधारें और विद्यालय के मुख्य सभागार में अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया । युवा पीढ़ी में भारतीय संगीत एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध एवं सक्रिय संस्था स्पिक मैके के सौजन्य से आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्योति प्रज्ज्वलन के साथ हुआ ।  विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने संस्था में पधारी इन सुविख्यात विभूतियों को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया । उल्लेखनीय है कि अपनी विरासत में संगीत को पाने वाले पंडिक रूपक कुलकर्णी ने अन्तर्राष्ट्रीय 2याति प्राप्त बांसुरी वादक श्री हरिप्रसाद चौरसिया से शिक्षा ग्रहण की ।  आकाशवाणी, दूरदर्शन तथा टी.वी. के विभिन्न चैनलों पर अपनी संगीत प्रस्तुतियां दे चुके पं. रूपक यू.के., जापान आदि अनेक देशों में अपने बांसुरी वादन अर्जित कर चुके हैं । विलम्बित तथा विभिन्न रंगों की रसमयी प्रस्तुति ने सभागार के माहौल को संगीतमय बना दिया । उल्लेखनीय है कि के.एम.वी. अपने स्थापना काल से भाषा एवं संगीत कला के प्रति विशेष अनुरागी संस्था रही है ।  इस भूमि पर पं. विष्णु नारायण, भातखण्डे, पं. विष्णु, पं. शिव कुमार शर्मा, पं. राजन मिश्रा, पं. साजन मिश्रा, पं. रेणु मजूमदार, पं. रविशंकर आदि महानुभाव एवं संगीत विशारद अपनी महान कला के प्रदर्शन हेतु पधार चुके है । कार्यक्रम के अन्त में प्राचार्या महोदया ने दोनों अतिथियों को स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar