(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर | बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ |

इनोसैंट हार्ट्स के 10वीं के विद्यार्थियोंं का जालन्धर में दबदबा कायम






जालन्धर (अजय छाबड़ा):- इनोसैंट हार्ट्स स्कूल के 10वीं के विद्यार्थियों ने सी.बी.एस.ई. द्वारा मार्च 2018 मेंं ली गई परीक्षा में शानदार अंक हासिल कर पूरे जालन्धर मेंं अपना दबदबा कायम रखा है। रिदिमा परमार ने 98.8 प्रतिशत, लविशा ने 98.6 प्रतिशत व स्वास्तिक पुरी ने 98.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल का व अपने अभिभावकोंं का नाम रोशन किया है। गुरनूर सिंह व वैभव थिटाई ने 98.2 प्रतिशत अंक हासिल कर चौथा स्थान हासिल किया। कुल पांच विद्यार्थियों ने 98 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।

24 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक जबकि 81 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर अध्यापकोंं व अभिभावकों का नाम रोशन किया है। मैथ, साईंस व सामाजिक शिक्षा में विद्यार्थियों ने अधिकतम 100 अंक प्राप्त किए जबकि भाषा में अधिकतम अंक 99 रहे। इनोसैंंट हाट्र्स ने अपनी परम्परा को कायम रखते हुए सफलता के शिखर की ओर एक कदम और बढ़ाया है।

सभी विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने अध्यापकों व अभिभावकों की मेहनत व आशीर्वाद को दिया। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एंड मैडीकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव डा. अनूप बौरी ने बच्चोंं व अभिभावकों को बधाई दी और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar