(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में फंडामेंटल ऑफ न्यू रिसर्च मेथड्स पर अंतर्राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन | चन्नी के पिछले दुष्कर्म लोकसभा चुनाव में कर रहे हैं उनका पीछा: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए दो दिवसीय क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का आयोजन किया | एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित |

10वीं सी.बी.एस.ई परिणामों में पुन: चमके डिप्स के डिप्सीयंस






जालन्धर (मोहित):- डिप्स चेन के डिप्सीयंस ने एक बार फिर 10वीं की सी.बी.एस.ई द्वारा घोषित परिणामों में चमकते हुए अपनी योग्यता का प्रमाण दिया। डिप्स चेन के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 फीसदी परिणाम हासिल किए। होनहार विद्यार्थियों को डिप्स चेन के चेयरमैन रबचन सिंह, एम.डी तरविंदर सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने बधाई दी तथा उन्हें भविष्य के लक्ष्य पर ध्यान केन्द्रित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

परिणामों में डिप्स स्कूल जालंधर की गगनजोत ने 97.2 प्रतिशत, साक्षी ने 94.2 प्रतिशत, दीपाली ने 94 प्रतिशत, हिमाद्री ने 93.8 प्रतिशत, अनमोलदीप ने 91 प्रतिशत तथा अमनदीप ने 90. 7 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डिप्स टांडा की तनवी ने 96.4 प्रतिशत, रवनीत 96.2 प्रतिशत, शिवम 93.2 प्रतिशत, तरनदीप 91.8 प्रतिशत, सिमरनजोत तथा विद्या ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डिप्स स्कूल सूरानुस्सी के अभय ने 96 प्रतिशत, श्वेता ने 93.6 प्रतिशत मेहक ने 93 प्रतिशत, सतविंदर ने 91.6 , वर्षा ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। । डिप्स मेहता चौक की प्रवीन कौैर ने 95 प्रतिशत, अमनदीप कौर संधु ने 93 प्रतिशत, हरलीन कौर ने 92.6 प्रतिशत, अनुरीत ने 90.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डिप्स स्कूल करोलबाग की हरलीन ने 93.8 प्रतिशत, प्रांशु ने 92.8 प्रतिशत, आर्यन ने 91.8 प्रतिशत, नवरीत ने 91.4 प्रतिशत, किशप्रीत 90.4 प्रतिशत , अन्नय ने 90.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। डिप्स उग्गी की जसप्रीत कौर ने 92.4 प्रतिशत, शरनदीप ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी के साथ डिप्स भोगपुर की गुरजोत ने 93 प्रतिशत, डिप्स बेगोवाल की पावनी ने 90.6 व लवजीत ने 90.4 प्रतिशत तथा डिप्स नूरमहल की हरअमृत ने 90 प्रतिशत प्राप्त किए। इसी के साथ पंजाबी में अमनदीप, पावनी, तनवी, गुरलीन ने 99 अंक, गणित में से आर्यन, तथा प्रवीन ने 99 अंक, सामाजिक शिक्षा में से गगनजोत ने 99 अंक, हिंदी में से गगनजोत, नवरीत, क्रिस्टीना, तनवी तथा गुरलीन ने 99 अंक, साईंस में से रवनीत ने 99 अंक तथा अंग्रेकाी में से गुरलीन ने 99 अंक प्राप्त किए। शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी विद्यार्थियों को डिप्स चेन की वाईस चेयरपर्सन प्रीतइंदर कौर तथा रमनीक सिंह ने बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

 

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar