(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

सीटी वर्ल्ड स्कूल में दो दिवसीय चेस प्रतियोगिता का हुआ आगाज






100 से भी अधिक खिलाड़ीयों ने लिया भाग

जालन्धर (अजय छाबड़ा):-  चेस का माहिर जीवन में नौसिकुआ होता है, इस बात को मन में रख भविष्य के चैंपियनस को तैयार करने के मंत्व से जालंधर चेस एसोसिएशन (जेसीए) की तरफ से सीटी वल्र्ड स्कूल में दो दिवसीय चेय प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इसमें शहर से 100 से भी अधिक खिलाड़ीयों ने भाग लिया।  इस समारोह का आगाज सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ,मैनेजिंग डायरेक्टर मनबीर सिंह, सीटी वल्र्ड स्कूल की प्रिंसीपल  मधु शर्मा व जेसीए के उपाध्यक्ष अशवनी तीवारी एवं सचिव मुनीष थापर ने किया।


यह खेल अंडर 7- अंडर-11, अंडर-15, अंडर -19 से विभन्न श्रेणियों के बीच खेला गया। अंडर-7 की श्रेणी में आरव सिंगला, अंडर-11 श्रेणी में आयूम सब्बरवाल व टीया सेटिया, अंडर-15 श्रेणी में नीरज मेहता, आस्था कपूर व सुविभू शर्मा, अंडर-19 श्रेणी में दुष्यंत शर्मा, दिनेश भगत, वानी व याशिका खिलाड़ी तीसरे चरण में पहुंचे। जेसीए के सचिव मुनीष थाप्पर ने कहा कि सविस लीग सिस्टम केएफआइडीई के तहत वर्ष की पहली प्रतियोगिता खेली गई हैं, इस प्रतियोगिता के विजेता राज्य की चेस प्रतियोगिता में भाग लेंगे। सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने विजय विद्यार्थियों को बधाई दी एवं जेसीए की तरफ से करवाए इस प्रतियोगिता की प्रशंसा की।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar