(Date : 23/April/2424)

(Date : 23/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां में फेयरवेल पार्टी सायोनारा, 2024 का आयोजन | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वूमेन, जालंधर में समूहिक चर्चा का आयोजन | सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल नजदीक जालंधर-अमृतसर रोड में हनुमान जयंती मनाई गई | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा प्री-नर्सरी शिक्षकों के लिए शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया | स्वामी संत दास पब्लिक स्कूल, जालंधर में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन |

डिप्स ढिलवां में पर्यावरण टून वर्ल्ड प्रतियोगिता






राधिका , उदयवील, माहलप्रीत, मंशयजीत तथा जसकीरत विजेता

जालन्धर (मोहित ): डिप्स संस्था का सदैव विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए वचन बद्ध रही है। इसी वचन बद्धता के उदेश्य को पूरा करने के लिए डिप्स ढिलवां के प्रांगण में पर्यावरण टून वल्र्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्री-नर्सरी से लेकर प्रैप कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा अपनी मनमोहक अदाओं से सबका मन मोह लिया। प्रतियोगिता का आगाका स्कूल के प्रिंसीपल शांति शर्मा ने विद्यार्थियों को पर्यावरण से रूबरू करवाते हुए किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने विभिन्न कार्टून करैक्टर जैसे डोरेमान, छोटा भीम निंजा हथोड़ी , मिक्की माउस, जोकर आदि बनकर पर्यावरण के प्रति सभी को विनभिन्न संदेश दिए । प्रतियोगिता में प्रैप कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा वृक्ष तथा पानी का रूप धारण कर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया गया तथा सभी को प्रोत्हाहित किया गया कि वह जल को व्यर्थ न करें तथा स्वच्छता के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें। इस प्रतियोगिता में नस्र्ररी कक्षा की राधिका , के.जी का मेहलप्रीत तथा मंशेयजीत, प्रैप के उदयवीर तथा जसकीरत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। नर्सरी के राजन, के.जी के एकमप्रीत तथा युवराज प्रैप के गुरशरण तथा हरजोत ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डिप्स संस्था के चेयरमैन सरदार गुरूबचन सिंह तथा एम.डी तरविंदर सिंह ने सभी विद्यार्थियों को अपने संदेश में उनकी जीत पर बधाई दी तथा स्कूल के प्रिंसीपल ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar