(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे | सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के सहयोग से एक घोषणा पत्र और निबंध लेखन प्रतियोगिता | संस्कृति केएमवी स्कूल ने जेईई (मुख्य) 2024 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की | डीएवी कॉलेज जालंधर के ईको क्लब ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम ईएमसीओ का आयोजन किया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई समारोह शुभशीष 2024 का आयोजन किया गया |

सेंट सोल्जर नन्हें छात्रों ने पक्षी बन दिया छत्तों पर पक्षियों के लिए पानी रखने का सन्देश






जालन्धर (अजय छाबड़ा):- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए "पक्षी बचाओ" मुहिम चलाई गई जिसमें सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मंडी रोड के नन्हें छात्रों पक्षी बन हाथों में मिटटी के कटोरे पकड़ मॉडल टाउन मार्किट पहुँचे। इस अवसर पर सभी छात्रों ने मिटटी के कटोरों में पक्षियों के लिए पानी भर घरों, दफ्तरों, संस्थाओं की छत्तों पर रख पक्षिओं के पीने के पानी का प्रबंध करने और रोजाना उनमें पानी भरने का सन्देश दिया। छात्रों अवनीत, दीक्षा, देवयानी, हरीश,पूजा, सुजल, अमन, माही, लक्ष, विराट आदि ने हाथों में पक्षिओं को बचाने और इनसे सुन्दर दिखने वाली पृथ्वी में पक्षियों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर हम अपने पर्यावरण को ऐसे ही साफ सुथरा और चहचहाता हुआ रखना चाहते हैं तो हमे इन पक्षिओं की रक्षा करनी होगी क्योंकि यह पर्यावरण को सुंदर बनाने के साथ-साथ हमारे बहुत अच्छे मित्र भी हैं। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के इस प्रयास की सहारणा की और कहा कि हमे अपने घरों के आस पास ऐसी जगह जहाँ ज्यादातर पक्षी बैठते होते हो वहां हमे कटोरों में पानी भरकर रखना चाहिए। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar