(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

पी.एस.ई.बी के 10वीं, +2 और जे.ई.ई मेन क्लियर कर नाम चमकाने वाले सेंट सोल्जर छात्र सन्मानित






जालंधर (अजय छाबड़ा):- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन द्वारा पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड में 10वीं,  +2 के परिणामों में शानदार अंक प्राप्त करने और जे.ई.ई मेन 2018 पास कर नाम चमकाने वाले छात्रों के लिए सन्मान समरोह का आयोजन किया गया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को सन्मानित करते हुए बताया कि आर्ट्स छात्रों निकिता दादरा ने 94.4% अंक, अमन सिंह ने 87%, प्रभजोत कौर ने 86.2% अंक, डिंपल और नेहा ने 81% अंक, दीपक ज्योति ने 80% अंक, मनदीप ने 78% अंक, सिमरनजीत ने 77.1% अंक, राजू ने 77.1% अंक, कॉमर्स में मनदीप सिंह ने 78% अंक, अरमान चढ़ा ने 76% अंक, अनमोल तगरा ने 75.7% अंक, सोनाली प्रधान ने 74.4% अंक, साइंस में अमनदीप सिंह ने 80% अंक, 10वीं के छात्रों हरविंदर सिंह ने 82% अंक, जशनदीप सिंह ने 81% अंकों, हरमीत कौर ने 78% अंकों, मानसी ने 76%, केशव ने 75% और जे.ई.ई मेन को वसु सहगल, मयान कपूर, केशव, मयंक सिंगला, श्रेष्ठ पांडेय, अनिकेत, भरत मेहता, मनीषा, गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत मैनी, अमनदीप पास कर नाम रौशन किये है। चेयरमैन श्री चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने छात्रों को शुभकामनाऐं देते हुए सभी छात्रों, उनके अभिभावकों, सभी प्रिंसिपल और स्टाफ मेंबर्ज़ को बधाई देते हुए कहा कि इनमें से जो छात्र सेंट सोल्जर में उच्च शिक्षा के लिए आना चाहते है उनके लिए खास छात्रवृत्ति भी घोषित की।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar