(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

डी ए वी कॉलेज जालंधर के सौ साल पूरे होने पर स्थापना स्थल पर हुआ हवन यज्ञ






-100 साल पहले जिन महापुरूषों ने शिक्षा के सामर्थ्य का अनुभव किया होगा, शिक्षा के महत्व को समझा होगा, और समाज के सभी लोगों को शिक्षा कैसे उपलब्ध हो, समाज के हर परिवार तक भी शिक्षा कैसे पहुंचे, ये सपना देखकर के जिन्होने इस डी ए वी कॉलेज का बीज बोया होगा, मैं आज उन सभी दीघदृष्ट्रा महानुभाव को नतमस्तक होकर प्रणाम करता हूं, उनका वंदन करता हूं, प्रिन्सिपल डॉ एस के अरोड़ा के इन शब्दों के साथ डी ए वी कॉलेज जालंधर के सौ साल पूरे होने पर स्थापना स्थल पर हुआ हवन यज्ञ

-डी ए वी जालंधर मेरी ज़िन्दगी का सबसे बड़ा प्रेणा स्त्रोत है, इंडियन एजुकेशन सिस्टम में डी ए वी कॉलेज जालंधर ने अपना सबसे अहम योगदान निभाया है, डी ऐ वी एक नाम नहीं एक ब्रांड है, कॉलेज का टीचर एक जोत है जो हर स्टूडेंट के जीवन को प्रकाशमई करता है:-स्टाफ़ सेक्रेटेरी प्रो विपन झांजी

जालंधर (साहिल) :- आजादी की लड़ाई का गवाह रहा जालंधर का प्रतिष्ठित डी ए वी कॉलेज ने आज अपने शताब्दी वर्ष को पूरा किया । तमसो मा ज्योतिर्गमय " यानि अज्ञान के अंधकार से ज्ञान(शिक्षा) के प्रकाश की ओर चलो" भारत की इस महान संस्कृति व परम्परा को निभाते हुए डीएवी कालेज जालंधर नें शताब्दी वर्ष के पूरे होने पर हवन यज्ञ किया हुआ। ओम की ध्वनि ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस मौके पर प्रिन्सिपल डॉ एस के अरोड़ा ने कहा कि हमें अपने आपको जागरूक कर नए युग में प्रवेश करना चाहिए, जो जितना जागरूक रहता है, वह उतना ही सफल रहता है। शिक्षा और संस्कार के माध्यम से सशक्त व्यक्ति के द्वारा सशक्ते समाज और सशक्ता राष्ट्र का निर्माण हो और पीढि़यों तक इसके सुफल मिलते रहें, यही हमारा उद्देश्य है। आगे प्री अरोड़ा ने कहा, आजकल जिस तरह का माहौल है, उसमें कोई भी व्य‍क्ति डिजिटल मीडिया की ग्रोथ से इनकार नहीं कर सकता है। हमने अपनी डिजिटल स्ट्रेटजी पर भी काफी काम किया है और अब हम इसे और विस्तार देने की प्लानिंग भी कर रहे हैं।

कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ एस के अरोड़ा ने कहा कि भविष्य की नीतियों को ध्यान में रखते हुए कॉलेज इस सौ वर्ष समारोह के दौरान सबसे पहले वैदिक आर्य सम्मेलन कराने का प्रस्ताव रखेंगे, नए पाठ्यक्रम और ओउटसोर्सिंग की शुरूआत करेंगे। कॉलेज अपनी वेबसाइट पर ओल्ड डेवीएन्स एसोसिएशन (ओडीए) का पेज बनाकर पूर्व छात्रों से जुड़ने और आर्थिक सहयोग देने के लिए लिंक बनायेगा। कॉलेज को उम्मीद है कि इसके द्वारा देश-विदेश से हज़ारों पूर्व छात्र फिर से कॉलेज से जुड़ेगें। इस मौके पर पूर्व छात्रों की मदद से विशेष स्कॉलरशिप और कॉलेज में नई सुविधाएं जुटाने की योजना भी है। उच्च गुणवत्ता रिसर्च लैब्स,शोध गतिविधियों को बढ़ावा , शिक्षकों को नई तकनीकों के प्रशिक्षण और छात्रों के लिए कई स्कॉलरशिप योजना में शामिल है।

हवन यज्ञ के अहम मौके पर प्रिंसिपल जगरूप सिंह, प्रिन्सिपल इंदरजीत तलवार,वाइस प्रिन्सिपल वी के सरीन, वाइस प्रिन्सिपल टी डी सेनी, स्टाफ़ सेक्रेटेरी प्रो विपन झांजी, संयुक्त स्टाफ़ सेक्रेटेरी प्रो दीपक वधावन, बर्सर प्रो अजय कुमार अग्रवाल, डेप्युटी रेजिस्ट्रार प्रो अनु गुप्ता, डीन इग्ज़ैमिनेशन प्रो सलिल कुमार उप्पल, प्रो अंजु परिंजा, डॉ संजीव धवन, प्रो नवीन सूद, प्रो नवीन सेनी, प्रो सोनिका, प्रो एन के नेब,प्रो कोमल,डॉ समीर शर्मा, प्रो सतपाल सिंह,डॉ जीवन आशा, प्रो शीतल अग्रवाल,डॉ सुरेश खुराना, प्रो एकजोत कौर, आर के महाजन, अनिल शर्मा, रविंदर कालिया,अरविंद शर्मा, मानव रखड़ा, अरुण पराशर सहित कई भूतपूर्व स्टूडेंट्स, भूतपूर्व टीचर्स एवं डी ए वी की मौजूदा फैकल्टी मौजूद थी। कॉलेज के प्रिन्सिपल डॉ एस के अरोड़ा ने बताया कि हम इस साल यहां के विद्यार्थियों के लिए एप जिसका नाम " डी ए वी एप " है को लाइब्रेरी के साथ जोड़ने की योजना बना रहें है,जिससे दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर स्टूडेंट्स किताबो के बारे जानकारी प्राप्त करने में सक्षम रहेंगे। योजना यह भी है की इस ऍप के ज़रिये स्टूडेंट्स अपनी असाइनमेंट्स भी ऑनलाइन डिपाजिट करवा सकेंगे तथा हर डिपार्टमेंट के विषय की सारी न्यूज़ इस ऍप में मौजूद होंगी तथा ऑनलाइन कम्पटीशन के लिए रजिस्ट्रेशन भी इस ऍप से हो सकेगी।

स्टाफ़ सेक्रेटेरी प्रो विपन झांजी ने इस मौके पर पूरी स्टाफ़ की ओर से बधाई देते हुए बहुत ही कलात्मक अंदाज़ में डी ऐ वी के बारे तारीफ करते हुए कहा की भारत में जब भी सर्वश्रेष्ठ शिक्षा पर चर्चा होगी वहां डी ऐ वी जालंधर के योगदान की चर्चा होती रहेगी। इस कॉलेज के बच्चे न सिर्फ अच्छे इंसान बनते हैं बल्कि उच्च पदों पर भी निर्वाचित होते हैं तथा होते रहेंगे . इस कॉलेज की खासियत ही यही है की यह कॉलेज महज़ बच्चे नहीं बल्कि पूरा व्यक्तित्व तैयार करते हैं जो आगे जाकर हर क्षत्रे में मोर्चा हासिल करते हैं।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar