(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

डिप्स नूरमहल में इंवैस्टिचर सैरेमनी आयोजित






रोहिन हैडब्वाय तथा जसवंत कौर हैड गर्ल चयनित

जालंधर (मोहित):- डिप्स नूरमहल में प्रधानाचार्य उषा परमार की अध्याक्षता में स्टूडैंट्स काऊंसलिंग का चुनाव कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमें स्टूडैंट्स की विभिन्न कमेटियों का गठन करते हुए उन्हें उनका दायित्व सौंपा गया। इस दौरान सभी आफिस बीयरर्स को उनकी जि़म्मेदारी देकर उसी बाखूबी निभाने का संकल्प दिलवाया गया। स्टूडैंस्ट की गठित कमेटी से रोहिन कुमार को हैड ब्वाय तथा जसवंत कौर को हैड गर्ल चयनित किया गया। इसी के साथ डायमंड हाऊस की साक्षी, सफायर हाऊस की आशुदीप अईव्री हाऊस की अनुरीत तथा पर्ल हाऊस की जैसमीन कौर को कैप्टन के पद के लिए चयनित कियास गया। इसके अतिरिक्त चारों सदनों के वाईस स्चोर्टस कैप्टन के लिए रूचिका, नवजोत कौर, शान तथा रमनदीप को डिसीप्लन इंचार्ज के लिए हरकरण, गुरताज सिंहजैसमीन, तथा नीरज नैय्यर को स्पोर्टस कैप्टन, के लिए सुशांत, जसकरन कौल, प्रभ पुनीत , तथा जपमनदीप सिंह को गतिविधि इंचार्ज के लिए दिशांत, जयंत, सुखदीप तथा अमन बस्सी सहित , क्लब इंचार्ज को सैशे व बैज लगाए गए। चुनावों में चयनित सभी स्टूडैंट्स को प्रिंसीपल ने बधाई दी तथा सैशन 2018-19 के कार्यभार से अवगत करवाते हुए अपने कार्य को सुचारू ढंग से करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डिप्स चेन के चेयरमैन गुरबचन सिंह, सी.ई.ओ मोनिका मंडोत्रा ने सभी को बधाई देते हुए नए सैशन की शुभकामनाएं दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar