(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

अमन नगर में श्री हरिकथा का आयोजन






दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा अमन नगर में आयोजित श्री हरिकथा का तीसरा दिन श्री कृष्ण जन्म के साथ सम्पन्न हुआ । इस के दौरान दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान से परम पूजनीय सर्वश्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री भद्रा भारती जी ने उपस्थित गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब भी समाज में अधर्म, अत्याचार, अनाचार चरम सीमा पर होता है, धरा धू-धू जल उठती है तो उस समय वह अलौकिक सत्ता साकार रूप लेकर इस धरा पर अवतरित होती है। अवतार शब्द अपने आप में ही बहुत प्रकाशमय है। अप्रकट से प्रकट हो जाना।भगवान श्री कृष्ण स्वयं कहतेहैं कि मैं अजन्मा, अविनाशी तथा समस्त भूतों का स्वामी होता हुआ भी मैं अपनी माया से जगत में प्रकट होता हूँ। कथा का शुभारंभ स्वामी सदानंद जी, स्वामी सज्जनानंद जी अवतार हैनरी (पूर्व मंत्री ),श्री ऋषिकेश वर्मा (जनरल सैकटेरी ,इंडियन ट्रेड यूनीयन काग्रेस ,) जगदीश समराय पार्षद ने ज्योति जगा कर किया । श्रीसुभाष अमन नगर, डा बीडी शर्मा परिवार ने मंच पर जाकर संम्मानित किया ।इस दौरान स्वामी सज्जनानंद जी ने मंच संचालन करते हुए के ऐसे कार्यक्रम हमें संस्कृति से जोडने से महत्वर्पूण भुमिका निभाते है,और वहाँ पहुँची सभी संस्थाओं व सहयोगियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर ( जसबीर सिंह शहीद भगत सिंह ,यूथ क्ल्ब ) भगवान दास (नारायण सेवा समिति) ,अतिन अग्निहोत्री (सिटी लेबोटरी) ,डा कुलविंदर सिंह ,डा इंद्रजीत सिंह ,डा शशि राणा ,डा दास ,डा एस डी चैधरी ,डा कुलदीप कुमार उपस्थित हुए।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar