(Date : 24/April/2424)

(Date : 24/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

के.एम.वी. की छात्राओं का यूनिवर्सिटी की परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन 






जालंधर (अजय छाबड़ा):- भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, ऑटोनामस कालेज, जालंधर के पी.जी. डिपार्टमैंट आफ फैशन डिजाईनिंग की पी.जी. डिप्लोमा आफ गारमैंट कंस्ट्रक्शन एंड फैशन डिजाईनिंग समैस्टर पहला की छात्राओं ने गुरु नानक देव यूनिविर्सिटी, अमृतसर द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रौशन किया। हरप्रीत कौर ने 327/350 अंकों के साथ यूनिवर्सिटी में छठा स्थान हासिल किया। इसके साथ ही इस ही कक्षा की छात्राएं रजनी बाला, रोज़ी तथा दीक्षा  319/350, 317/350 तथा 315/350 अंकों के साथ क्रमश 14वें, 16वें तथा 18वें स्थान पर रही। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने छात्राओं को उनकी इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और मेहनत करने के लिए प्रेरित किया तथा फैशन डिजाईनिंग विभाग के द्वारा छात्राओं के लिए किए जाते प्रयत्नों की सराहना की।   

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar