(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे | सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के सहयोग से एक घोषणा पत्र और निबंध लेखन प्रतियोगिता | संस्कृति केएमवी स्कूल ने जेईई (मुख्य) 2024 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की | डीएवी कॉलेज जालंधर के ईको क्लब ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम ईएमसीओ का आयोजन किया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई समारोह शुभशीष 2024 का आयोजन किया गया |

जे.ई.ई मेन्स 2018 के परिणामों में सेंट सोल्जर छात्रों ने लहराया परचम






जालंधर (अजय छाबड़ा) :-  ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जे.ई.ई) मेन्स 2018  के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों ने अच्छे अंकों से पास कर संस्था का नाम रौशन किया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा ने गर्व के साथ बताया कि सेंट सोल्जर के छात्रों ने जनरल केटेगरी में हिमांशु कवात्रा ने 1540 रैंक प्राप्त कर जालंधर में तीसरा स्थान और वसु सहगल ने 2966 रैंक, मयान कपूर ने 3496 रैंक, केशव ने 3151 रैंक, मयंक सिंगला ने 6593 रैंक, श्रेष्ठ पांडेय 8865 रैंक, अनिकेत ने 225497 रैंक, भरत मेहता ने 49000 रैंक, एस.सी केटेगरी में मनीषा ने 17334 रैंक, गुरप्रीत सिंह ने 94969 रैंक, ओ.बी.सी केटेगरी में मनप्रीत मैनी ने 167269 रैंक, अमनदीप कौर ने 65546 रैंक प्राप्त किया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, प्रो-चेयरमैन प्रिंस चोपड़ा ने छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar