(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

इनोसैंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने शतरंज में धाक जमाई






जालंधर (अजय छाबड़ा) :-  इनोसैंट हार्ट्स स्कूल, ग्रीन माडल टाऊन के उत्कृष्ट तुली ने जिला स्तरीय शतरंज मुकाबले में अंडर-9 श्रेणी में तीसरा और लोहारां ब्रांच के रोशांग वर्मा ने चौथा स्थान प्राप्त करके स्कूल का नाम रौशन किया। तानिश गुप्ता (जी.एम.टी.) ने अंडर-17 श्रेणी में चौथा स्थान प्राप्त किया। यह शतरंज मुकाबला जालन्धर चैस एसोसिएशन द्वारा सी.टी. वल्र्ड स्कूल में 21 और 22 अप्रैल को करवाया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों के 100 बच्चों ने भाग लिया। उत्कृष्ट तुली, रोशांग वर्मा और तानिश गुप्ता राज स्तरीय शतरंज मुकाबले के लिए भी चुने गए। यह मुकाबला 28-29 जुलाई, 2018 को अमृतसर में होगा। तानिश गुप्ता 18-19 जुलाई को बठिंडा में भी खेलेंगे। यह तीनों बच्चे बहुत होनहार हैं और खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी हमेशा आगे रहते हैं। डायरैक्टर प्रिंसीपल धीरज बनाती ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और स्कूल के खेल इंचार्ज संजीव भारद्वाज और कोच चंद्रेश को शाबाश के साथ-साथ शुभकामनाएं भी दीं। बौरी मैमोरियल एजुकेशनल एड मैडीकल ट्रस्ट के अकादमिक सचिव डा. अनूप बौरी ने बच्चों की प्रशंसा की और भरोसा दिलाया कि उनको ट्यूशन फीस में राहत भी दी जाएगी।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar