(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

मेरी मां ने भी प्रियंका गांधी की मां की तरह अपने मंगलसूत्र की कुर्बानी दी: विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी | सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे |

सीटी वल्र्ड स्कूल में दो दिवसीय चेस प्रतियोगिता का हुआ आगाज






जालंधर:-चेस का माहिर जीवन में नौसिकुआ होता है, इस बात को मन में रख भविष्य के चैंपियनस को तैयार करने के मंत्व से जालंधर चेस एसोसिएशन (जेसीए) की तरफ से सीटी वल्र्ड स्कूल में दो दिवसीय चेस प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। इसमें शहर से 100 से भी अधिक खिलाड़ीयों ने भाग लिया।
इस समारोह का आगाज सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन श्री हरप्रीत सिंह, जेसीए के अध्यक्ष डा. जेएस चीमा एवं महासचिव श्री मुनीष थापर ने किया। यह खेल में अंडर 9, 13, 17 एवं 25 विभन्न श्रेणियों के बीच खेला गया। अंडर-9 की श्रेणी में धैर्य अग्रवाल, श्रेयस अरोड़ा, श्रेशी गुप्ता, अंडर-13 श्रेणी में तुशिता चोपड़ा , अर्शिया मदान, दिंपलवीर सिंह, शिव जिंदल, अंडर-17 श्रेणी में अदित्य जैन, धीरेन विज, अंडर-25 श्रेणी में दुष्यंत शर्मा एवं अंशुल मेहता आदि समेत कई खिलाड़ी तीसरे चरण में पहुंचे।
जेसीए के महासचिव श्री मुनीष थाप्पर ने कहा कि सविस लीग सिस्टम केएफआइडीई के तहत वर्ष की पहली प्रतियोगिता खेली गई हैं, इस प्रतियोगिता के विजेता राज्य की चेस प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री मनबीर सिंह ने विजय विद्यार्थियों को बधाई दी एवं जेसीए की तरफ से करवाए इस प्रतियोगिता की प्रशंसा की।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar