(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

डिप्स मेहतपुर में मनाया अर्थ डे






जालंधर : धरती खुशहाल तो मानव जीवन सुरक्षित , पंक्तियों को कहते हुए डिप्स स्कूल मेहतपुर में विश्व अर्थ डे पर अयोजित विशेष प्राथना सभा का आगाज़ किया गया। जिसमें विभिन्न गतिविधिया अयोजित की गई। प्री-विंग के विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर में पौधारोपण कर यह ज्ञान प्राप्त किया कि पौधे हमें अच्छा वातावरण प्रदान करते है तथा हवा को साफ कर हमें स्वस्थय जीवन प्रदान करते हैं । कार्यक्रम दौरान प्रथम से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने आसपास के क्षेत्र में रैली निकाली जिसमें वहां के लोंगों को अपने घर के आसपास के क्षेत्र को साफ रखने के लिए प्रेरित दिया गया। इसी के साथ विद्यार्थियों ने एक नुक्कड़ नाटक किया । जिसमें सभी को बातावरण को स्वच्छ रखने तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया। छटी से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्लोगन राईटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण के विभिन्न पहलूओं, हवा, पानी, मिट्टी तथा ध्वनी प्रदूषण पर विभिन्न स्लोगन लिखे। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल ज्योंति शर्मा ने सभी को पावर प्वांइट प्रेसन्टेशन द्वारा इस दिन के महत्व से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि यदि धरती से पेड़ हटा दिए जाएं तो धरती उपजाऊ शक्ति स्माप्त हो जाएंगी तथा दिन प्रतिदिन बढ़ रहे प्रदूषण में सास लेना मुश्किल हो जाएगा। इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपनी धरती को सुरक्षित रखना चाहिए ।
विभिन्न गतिविधियों को करते हुए विद्यार्थी ।

 

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar