(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

इनोसेंट हार्ट्स में हेरीटेज क्लब के विद्यार्थियों ने साडा गौरव - सांडा विरसा थीम के तहत मनाया वर्ल्ड हेरिटेज डे | के.एम.वी. में आई.पी.आर. तथा आई.पी. मैनेजमेंट फॉर स्टार्टअप्स विषय पर अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप आयोजित | एच.एम.वी. की यूबीए टीम ने आहार क्रांति : उत्तम आहार-उत्तम विचार वर्कशाप में लिया भाग | एच.एम.वी. की बी.वॉक वेब टेक्नालिजी एंड मल्टीमीडिया की छात्राएं यूनिवर्सिटी में छाईं | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर के विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण का लिया दृढ़ संकल्प |

के.एम.वी. की छात्राओं ने जी.एन.डी.यू परीक्षा परिणामों में फहराया सफलता का परचम






जालंधर (अजय छाबड़ा):- भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय, आटोनामस कालेज, जालन्धर के पी.जी. डिपार्टमैंट आफ फिकिाक्स की एम.एस.सी. फिकिाक्स समैस्टर पहला की छात्राओं ने अपने शानदार परीक्षा परिणामों से विद्यालय को गौरवान्वित किया। छात्रा अमनदीप कौर ने 437/600 अंकों के साथ गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर में तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि हरसिमरन 436/600 अंकों के साथ चौैथे स्थान पर रही। गगनप्रीत तथा अनमोल ने 427/600 तथा 425/600 अंकों के साथ पांचवां व छठा स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही इसी कक्षा की छात्राएं केकिाया तथा विधि ने 422/600 तथा 421/600 अंकों के साथ सातवें तथा आठवें स्थान पर रही। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार सफलता पर छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए फिकिाक्स विभाग के द्वारा किए जाते निरंतर प्रयत्नों की भरपूर सराहना की।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar