(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के विद्यार्थियों ने जे.ई.ई मेन परीक्षा में अपने ग्रुप का नाम रोशन किया | के.एम.वी. में वैल्यू एडेड सोशल आउटरीच प्रोग्राम | इनोसेंट हार्ट्स के छात्रों का जे.ई.ई मेन्स-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे | सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के सहयोग से एक घोषणा पत्र और निबंध लेखन प्रतियोगिता |

के.एम.वी. की छात्राएं यूनिवर्सिटी परीक्षा नतीजों में छाईं






जालंधर (अजय छाबड़ा):- भारत की विरासत संस्था-कन्या महाविद्यालय, आटोनामस कालेज, जालन्धर की कास्मोटोलोजी विभाग की पी.जी. डिप्लोमा इन कास्मोटोलोजी की छात्राओं ने शानदार परीक्षा परिणामों से विद्यालय को गौरवान्वित किया। गुुरू नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में सिमरनजीत कौर ने 175/200 अंकों के साथ यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। सतवीर ने 173/200 अंकों के साथ तीसरा, गोमती और आलीशा ने संयुक्त रुप से 172/200 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही। यूनिवर्सिटी वरियता सूची में गगनदीप कौर ने 171/200 अंकों के साथ पांचवा, नमिता द्वारा 169/200 अंकों के साथ छठा स्थान हासिल किया जबकि इसी कक्षा की छात्रा ममता ने 166/200 अंकों के साथ सातवां स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही सुनीता और नीतू ने संयुक्त रुप से 165/200 अंकों के साथ आठवां स्थान, कोमल और रश्मी ने भी संयुक्त रुप से 164/200 अंकों के साथ नौंवा स्थान और नीतिका ने 163/200 अंकों के साथ दसवां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस शानदार परीक्षा परिणाम के लिए छात्राओं को मुबारकबाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की तथा साथ ही कास्टमोटोलोजी विभाग के प्राध्यापकों द्वारा छात्राओं को दिए जाते उचित मार्गदर्शन की भरपूर सराहना की।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar