(Date : 18/April/2424)

(Date : 18/April/2424)

बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा | ਵੋਟਰਾਂ ਨੂੰ ਕੀਤਾ ਡੋਰ ਟੂ ਡੋਰ ਵੋਟ ਦੇ ਸਦਉਪਯੋਗ ਪ੍ਰਤੀ ਕੀਤਾ ਜਾਗਰੂਕ | ਜ਼ਿਲ੍ਹਾ ਮੋਗਾ ਵਿੱਚ ਐਤਕੀਂ ਐਨ ਆਰ ਆਈਜ਼ ਅਤੇ ਨਵੇਂ ਵੋਟਰ ਵਧਾਉਣਗੇ ਵੋਟ ਫ਼ੀਸਦ |

सीटी इंस्टीट्यूशन्स ने फेस्टो मीडिया का आयोजन किया : डीएवी कालेज ने ओवरऑल ट्राफी पर किया कब्जा






-20 कालेजों व यूनिवर्सिटियों से 600 छात्रों ने लिया भाग

- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने रनरअप ट्राफी अपने नाम की

- एसीपी दीपीका सिंह, पत्रकारिता व जनसंचार क्षेत्र की मशहूर शख्सियत सीमा सोनी व सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की को-चेयरपरर्सन परमिंदर कौर चन्नी मुख्य तौर पर मौजूद थे


जांलधर (अजय छाबड़ा):- सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज के पत्रकारिता व जनसंचार विभाग ने फेस्टो मीडिया का आयोजन किया । इस मीडिया फैस्ट में 20 कालेजों व यूनिवर्सिटियों से 600 से अधिक टीमों ने भाग लिया। इसमें न्यूज ऱीडिंग, रिपोर्ट राइटिंग, लाइव संचार, ऐड मैड शो, नुक्कड़ नाटक, आदि जैसी 15 प्रतियोगिताओं में रखवाई गई थी। इस समारोह की शुरुआत सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी, मैनेजिंग डायरैक्टर मनबीर सिंह, वाइस चेयरमैन हरप्रीत सिंह डायरेक्टर कैंपस डा जीएस कालरा, सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज की प्रिंसीपल डा. सीमा अरोड़ा व पत्रकारिता व जनसंचार विभाग के हैड विशाल कुमार ने ज्योति प्रज्जवलित कर किया ।

इस समारोह में एसीपी दीपीका सिंह, पत्रकारिता व जनसंचार क्षेत्र की मशहूर शख्सियत सीमा सोनी व सीटी ग्रुप की को-चेयरपर्सन परमिंदर कौर चन्नी मुख्य तौर पर मौजूद थे । सभी प्रतियोगिताओं को पत्रकारिता की क्षेत्र के माहिरों ने जज किया जिनमें रमन मीर, रचना खैरा, दिव्या वस्सन, आरजे राजन व आरजे हिमांशू जज के रुप में उपस्थित थे। न्यूज रीडिंग में महिंद्रा कालेज, पटियाला ने पहला व जीएनडीयू रीजनल कैंप्स ने दूसरा स्थान, ऐड-मैड शो में डीएवी ने पहला व चित्कारा यूनिवर्सिटी ने दूसरा स्थान, वॉक द टॉक में दोआबा कालेज ने पहला व पंजाबी यूनिवर्सिटी ने दूसरा स्थान, रिर्पोट राइटिंग में डीएवी कालेज ने पहला स्थान व लायलपुर खालसा कालेज, जालंधर ने दूसरा स्थान हासिल किया । प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाते हुए डीएवी कालेज ने ओवरआल ट्राफी एवं चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने रनरस अप ट्राफी पर कब्जा किया । सीटी ग्रुप के चेयरमैन चरणजीत सिंह चन्नी ने विजय छात्रों को बधाई दी व कहा कि विद्यार्थियों के हुनर के निखारने के लिए इस तरह के समारोहों का अयोजन करती रहती हैं। इससे विद्यार्थियों की प्रेक्टिकल शिक्षा भी बढ़ती हैं।

 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar