(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे स्कूल, टांडा रोड, जालंधर, किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में चमका | दोआबा कालेज में क्लीनिकल प्रैक्टिसिज पर वर्कशॉप आयोजित | डीएवी कॉलेज में अंतरमहाविद्यालीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | के.एम.वी. की छात्राओं ने हिंदी में रोज़गार की संभावनाओं के बारे में जाना | पी.सी.एम.एस.डी. कॉलेज फॉर वुमेन, जालंधर में ई-वेस्ट मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन |

सेंट सोल्जर छात्रों ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजलि देते हुए मनाया शहीदी दिवस






जालंधर (अजय छाबड़ा):- देश की आज़ादी के नाम अपनी जवानी करने और युवाओं के मागर्दर्शन शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव का शहीदी दिवस पर उनको श्रद्धांजलि देते हुए सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट में उनका शहीदी दिवस मनाया गया। इन्कलाब ज़िंदाबाद, बंदेमातरम, के नारों के बीच छात्रों  हरप्रीत कौर, प्रिया चौहान, राहुल कुमार, सिमरनजीत, कार्तिक, रविंदर, मोहित, समीक्षा, संदीप, राजकुमार आदि ने भगत सिंह की फोटो की प्रतिमा के आगे मोमबतियाँ जलाई ओर जोश से बारे युवाओं ने इन शहीदों को नतमस्तक किया। केसरी रंग की पगड़ियाँ, हाथ में तिरंगे पकड़, शहीदों को सलाम करते हुए छात्रों ने शपथ ली कि वह भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के मार्गदर्शन पर चलेंगे और आगे चलकर देश की सेवा करेंगे। प्रिंसिपल डॉ. आर.के पुष्करणा ने कहा कि हम कभी भी भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत को भुला नही सकते वह देश के सच्चे हीरो थे जिन्होंने हमे गुलामी से आजादी दिलवाई।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar