(Date : 25/April/2424)

(Date : 25/April/2424)

एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्टस जालंधर के विद्यार्थियों ने निःशुल्क सौंदर्य और त्वचा देखभाल समाधान सीखे | सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ ने विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के सहयोग से एक घोषणा पत्र और निबंध लेखन प्रतियोगिता | संस्कृति केएमवी स्कूल ने जेईई (मुख्य) 2024 में अभूतपूर्व सफलता हासिल की | डीएवी कॉलेज जालंधर के ईको क्लब ने पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम ईएमसीओ का आयोजन किया | एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स जालंधर में विदाई समारोह शुभशीष 2024 का आयोजन किया गया |

डिप्स पॉलिटैक्निक में आई.टी पर सैमीनार आयोजित






जालंधर (मोहित): डिप्स पॉलिटैक्निक कालेज रड़ा मोड़ में सचटैक सॉलयूशन प्राइवेट लिमटेड के सहयोग से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य को मुख्य रखते हुए आई.टी तथा मोबाईल एप्लीकेशन पर सैमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें सचटैक सॉलयूशन के दिवांशु टांगड़ी मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हुए। सैमीनार दौरान मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए लेटैस्ट आई.टी प्रोग्रामिंग से अवगत करवाया । उन्होंने बताया कि आज विश्व में किन एप्लीकेश्न तथा टैक्नोलोजी का प्रयोग किया जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाईल एप प्रोग्रामर फ्लोटर तथा कोटलिन के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की । उन्होंने बताया कि इस प्रोग्रामर के जरिये मोबाईल की कई प्रकार की एप्लीकेशन तैयार की जा सकती है। इस दौरान उन्होने विद्यार्थियों को आजकल चल रही विभ्न्नि एप्लीकेशन से भी परिचित करवाया। उन्होंने बताया कि इन प्रोग्रामज का इस्तेमाल करते हुए आई.टी इंडस्ट्री में लाइव प्रोजैक्ट भी कर सकते हैं। इस कार्यशाला में सी.एस.ई तथा ई.सी.ई के विद्यार्थियों ने भाग किया तथा प्रैक्टिकल में आ रही मुश्किलों के समाधान के लिए विभिन्न प्रकार के प्रश्न किए तथा उत्तर प्राप्त कर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। सैमीनार में विद्यार्थियों को एप्लीकेशन तथा प्रोग्रामर को समझाने के लिए पावर प्वाईंट प्रैकानटेशन भी दिखाई गई। इस अवसर पर पॉलिटैक्निक कालेज रड़ा मोड़ के प्रिंसीपल के.के हांडू तथा वाइस प्रिंसीपल गुरविंदर सिंह ने आए हुए अतिथि का धन्यवाद किया तथा उनके द्वारा दिए टिप्स को अपनाने के लिए प्रेरित किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar