(Date : 28/March/2424)

(Date : 28/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

के.एम.वी. की छात्राओं ने बी एस ई और एन आई एस एम मुंबई का भ्रमण किया






जालंधर :भारत की विरासत संस्था कन्या महाविद्यालय, (ऑटोनोमस कॉलेज), जालंधर छात्राओं के संपूर्ण विकास एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। इसी के तहत कालेज का पोस्ट ग्रैजयूएशन डिपार्टमैंट आफ कामर्स एंड बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा एम.काम, बी.काम एवं बी.बी.ए. की छात्राओं के लिए स्टाक मार्किट की प्रतिष्ठित संस्थाओं बॉम्बे स्टाक एक्सचेंज (बीएसई) और नैशनल इंस्टिच्यूट आफ सिक्योरिटीज़ मार्किट (एन आई एस एम), मुंबई का दौरा करवाया गया। इस विकिाट में छात्राओं ने 1875 में स्थापित एशिया की पहली स्टॉक एक्सचेंज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में स्टॉक ट्रेडिंग का प्रैक्टिकल ज्ञान लिया। छात्राओं ने सिक्योरटी एक्सचेंज बोर्ड आफ इंडिया (सेबी) के अंतर्गत स्थापित एन आई एस एम द्वारा ओवरव्यू आफ सिक्योरिटीज़ मार्किट विषय पर आयोजित 3 दिवसीय प्रोग्राम में भी भाग लिया। इस प्रोग्राम में छात्राओं को एनआईएसएम की विशेषज्ञ टीम ने प्राइमरी मार्किट, सकेण्डरी मार्किट, कारपोरेट गवनैंस और डिपोसिटरी इन इंडिया के बारे में विस्तार से बताया। इसके तहत वाशी, नवी मुंबई में स्थित इस संस्थान की लैब में छात्राओं ने लाइव ट्रेडिंग का अनुभव भी प्राप्त किया। अकादमिक ज्ञान के साथ-साथ छात्राओं ने मुंबई के इतिहासिक स्थलों मरीन ड्राईव, सिद्धि विनायक मंदिर, जूहु बीच, हाजी अली, गेटवे आफ इंडिया एवं इस्कान मंदिर का भी भ्रमण किया। कालेज प्राचार्या अतिमा शर्मा द्विवेदी ने कहा कि कामर्स विभाग द्वारा एनआईएसएम के सहयोग से छात्राओं को दिलाया गया व्यवहारिक एक्सपोकार सराहनीय है जिसके माध्यम से छात्राएं किताबों के ज्ञान से निकल कर व्यवहारिक ज्ञान से रुबरु हो सकी। उन्होंने छात्राओं से ऐसी एजूकेशन विजिट में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का आहवान किया।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar