(Date : 19/April/2424)

(Date : 19/April/2424)

सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, जालंधर के छात्रों ने पीएसईबी कक्षा दसवीं के नतीजों में ग्रुप का नाम किया रोश | मेहर चन्द पॉलीटैक्निक के विद्यार्थियों का रामकृष्ण आश्रम चंडीगढ़ में एक दिवसीय आध्यात्मिक शिविर | बैसाखी मौके बाबा भटोआ साहिब जी दरबार गांव कालरा में सर्व हितकारी के लिए सुखमनी साहिब का पाठ एवं मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन हुआ | रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन ने आज ओडिशा तट पर स्वदेशी तकनीक से निर्मित क्रूज मिसाइल की उड़ान का सफल परीक्षण किया | इरेडा का गिफ्ट सिटी कार्यालय हरित हाइड्रोजन और नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं को बढ़ावा देगा |

डीएवी कॉलेज जालंधर द्वारा स्पोर्ट्स मीट-2018 का आयोजन






जालंधर: डीएवी कॉलेज जालंधर व् मेहर चंद हॉस्टल (लड़कों) द्वारा स्पोर्ट्स मीट-2018 का आयोजन किया गया। जिसमें मेहर चंद होस्टल के सभी छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन डीएवी कॉलेज के खेल मैदान में किया गया। जिसमें बीएसएफ के रिटायर्ड अफसर श्री दविंदर शर्मा बतोर मुख्य मेहमान शामिल हुए। प्रिंसिपल डॉ एस. के. अरोड़ा, वाईस प्रिंसिपल प्रो. वी. के. सरीन, प्रो. टी. डी. सैनी, चीफ वार्डन श्री हेमन्त कुमार एवं वार्डन श्री अजय चौहान ने मुख्य मेहमान को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

इस मौके पर प्रिन्सिपल डॉ एस के अरोड़ा ने कहा " गेम्स और स्पोर्ट्स न सिर्फ दिमाग को तरो-ताज़ा करती हैं , बल्कि बच्चों को बहुत कुछ नया सीखने का अवसर भी प्रदान करती है। आगे डॉ अरोड़ा ने कहा, सभी बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ कोई न कोई गतिविधि का हिस्सा बनना चाहिए, ज़िंदगी में सफल रहना है तो कभी पीछे मुड़कर नही देखना चाहिए तथा प्रतिदिन कुछ न कुछ सीखना चाहिए और अपने आप पर विश्वास करते रहना चाहिए। मैं वार्डन अजय चौहान और चीफ वार्डन प्रो हेमंत कुमार को इस आयोजन के लिए तेह दिल से शुभकामनाएं देता हूँ तथा यह कामना करता हूँ के ऐसे आयोजन भविष्य में भी आयोजित होते रहेंगे।

इस आयोजन में 165 से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया .

हॉस्टल के चीफ़ वॉर्डन प्रो हेमंत कुमार ने कहा कि खेल हमें अनुशासन सीखाता है, तथा अनुशासन बिना जीवन अधूरा है। किसी कारण से नहीं जीत पाए तो उसे यह नहीं सौचना चाहिए कि यह अंतिम मैंच है। बल्कि होंसले के साथ आगे बढ़ना चाहिए। मैं हॉस्टल के सभी छात्रों को शुभकामनायें देना चाहता हूँ।

इसके बाद स्टूडेंट्स के लिए बहुत दिलचस्प प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिसमें ब्लॉक 'ए' एवम ब्लॉक 'सी' तथा ब्लॉक 'बी' एवम ब्लॉक 'डी' के बीच क्रिकेट मैच एवम ब्लॉक 'एबी' तथा ब्लॉक 'सीडी' के बीच फुटबाल मैच का आयोजन किया गया। इसके इलावा टग ऑफ़ वॉर, 100 एवम 200 मीटर रेस, 400 मीटर रिले रेस का भी आयोजन किया गया। जिससे वहाँ मौजूद बोर्डरस व् स्टूडेंट्स का भरपूर मनोरंजन हुआ। इसके उपरांत खेलो में जीते हुए विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।

क्रिकेट मैच का फाइनल ब्लॉक 'सी' ने जीता। फाइनल में ब्लॉक 'सी' ने ब्लॉक 'बी' को 49 रनों से हराया। आकाश और संजीव को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ एवम संदीप और सुनंदन को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के खिताब से सम्मानित किया गया। फुटबाल के मैच में ब्लॉक 'सीडी' (ब्लैक पैंथर्स) विजेता रहा। उन्होंने ब्लॉक 'एबी' (वाइट पैंथर) को 5-0 से हराया। जिसमें सुभाष चौहान को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एवम अंकुश जस्सी एवम सतीश कुमार को सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर चुना गया। टीम टग ऑफ वॉर में ब्लॉक 'बी' प्रथम एवम ब्लॉक 'सी' द्वितीय स्थान पर रहे। 100 मीटर रेस में कैलाश, विकास ठाकुर एवम संजीव विजेता रहे। 200 मीटर रेस में साहिल शौरी, श्रेयांश एवम शिवांग विजेता रहे। 400 मीटर रिले रेस ब्लॉक 'सी' से संदीप, विकास, विशाल एवम सुखविंदर की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने ब्लॉक को विजेता बनाया। ओवरआल ट्रॉफी पर ब्लॉक 'सी' ने कब्ज़ा जमाया।

वाईस प्रिंसिपल प्रो वी.के. सरीन ने अपने संदेश मेवछात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा, " मुझे हॉस्टल के इस कार्यक्रम में आकर तथा इसका हिस्सा बनकर अत्यंत प्रसन्ता प्राप्त हुई , तथा इस तरह की सह पाठयक्रम गतिविधियां छात्रों के संपूर्ण विकास में मददगार साबित होती हैं।

इस मौके पर प्रो. एस. के. मिड्डा, हॉस्टल वार्डन श्री अजय चौहान, प्रो हेमंत कुमार मौजूद थे।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar