(Date : 20/April/2424)

(Date : 20/April/2424)

जिला मैजिस्ट्रेट ने 21 अप्रैल को भगवान महावीर जयंती पर सभी दुकानों/सड़को पर मांस और अंडे की बिक्री पर लगाई पाबंदी | वाइस एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को अगला नौसेना प्रमुख नियुक्त किया गया | जिला चुनाव अधिकारी ने मजबूत लोकतंत्र के लिए युवाओं को अधिक से अधिक चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने का न्योता दिया | भाजपा की जीत से ही होगा जालंधर का विकास: सांसद रिंकू | ਡਿਪਟੀ ਕਮਿਸ਼ਨਰ ਵੱਲੋਂ ਦਿਵਿਆਂਗ ਵੋਟਰਾਂ ਨਾਲ ਸੰਵਾਦ ਪ੍ਰੋਗਰਾਮ ਆਯੋਜਿਤ |

407 किसानों का कर्जा दो लाख से अधिक और अधिकतर किसानों का 50 हज़ार से एक लाख तक कर्ज माफ़






नकोदर (जालंधर) (साहिल अरोड़ा):-  राज्य सरकार की किसान कर्जा माफी स्कीम का आज फ़ायदा उठाने वाले 29192 किसानों में से अधिकतर की कर्जा राशी 50 हज़ार रुपए से ले कर एक लाख रुपए तक थी जबकि इसका सब से अधिक फ़ायदा लुधियाना जिला को हुआ जिस के सब से अधिक लाभपात्री थे। इस जिले के 11305 किसानों ने कर्जा माफी सर्टिफिकेट प्राप्त किये। इन किसानों ने आज कर्जा माफी स्कीम के दूसरे पड़ाव दौरान कर्जा माफी सर्टिफिकेट प्राप्त किये है। इस स्कीम अधीन नवंबर 2018 तक 10.25 लाख छोटे और सीमांत किसान आऐंगे। आज दोपहर सर्टिफिकेट बाँटने सम्बन्धित एक राज्य स्तरीय समारोह दौरान मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ऐलान किया कि सहकारी बैंकों से कर्जा लेने वाले योग्य किसानों का कर्जा माफ किये जाने के बाद दूसरे बैंकों से कर्जा लेने वालों को इस स्कीम अधीन लाया जायेगा।


एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि 407 किसानों ने दो लाख रुपए से अधिक कर्जा लिया था जिस को इस पड़ाव दौरान ख़त्म कर दिया गया है । 311 दूसरे किसानों की 1.75 लाख से अधिक और दो लाख से कम राशि थी जिन को माफी सर्टिफिकेट दिए गए हैं । 1.5 लाख रुपए से 1.75 लाख रुपए तक कर्जा लेने वाले किसानों की संख्या 470 थी । प्रवक्ता अनुसार एक लाख रुपए से 1.5 लाख तक कर्जा लेने वालों की संख्या काफ़ी मात्रा में थी जो कि 2639 बनती थी । बाकी रहते 15928 किसानों का कर्जा 50 हज़ार रुपए से कम था । जिले वार जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि फाजिल्का के 5619, फिऱोज़पुर के 1883, जालंधर के 7625, कपूरथला के 2760 और लुधियाना के 11305 लाभपात्रियों किसानों को कर्जा माफी का लाभ हुआ ।

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar