(Date : 29/March/2424)

(Date : 29/March/2424)

ਮੈਰੀਟੋਰੀਅਸ ਅਤੇ ਸਕੂਲ ਆਫ਼ ਐਮੀਨੈਂਸ ਲਈ ਪ੍ਰਵੇਸ਼ ਪ੍ਰੀਖਿਆ 30 ਮਾਰਚ ਨੂੰ | ਸਕਿਲ ਸੈਂਟਰ ਦੌਲਤਪੁਰਾ ਨਵਾਂ ਵਿੱਚ ਵੋਟਰ ਜਾਗਰੂਕਤਾ ਫੈਲਾਈ | सीपीडब्ल्यूडी के सहायक एग्जीक्यूटिव इंजीनियरों ने राष्ट्रपति से मुलाकात की | डिप्टी कमिश्नर ने दिव्यांग वोटरों की लोक सभा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला स्तरीय निगरानी कमेटी का गठन | डिप्स हर क्षेत्र में शत प्रतिशत परिणाम देने वाला शिक्षण संस्थान |

के.एम.वी. कॉलजिएट स्कूल की  छात्राओं का नैश्नल साइंस ओलम्पियाड में शानदार प्रदर्शन






जालन्धर (अजय छाबड़ा):- के.एम.वी. कॉलजिएट सी.सै.स्कूल, जालन्धर में छात्राओं के सम्पूर्ण विकास के लिए उन्हें विभिन्न राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निरंतर प्रोत्साहित किया जाता रहता है। इसी के तहत के.एम.वी. कॉलजिएट स्कूल की 10+1 एवं 10+2 की साइंस की लगभग 150 छात्राओं ने नैश्नल साइंस ओलम्पियाड प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें सनेहा (10+1), दीक्षा (10+1), साक्षी ठाकुर (10+2) और ललिता (10+2) की छात्राओं ने स्कूल विका गोल्ड मैडल एवं नीकिता कुमारी (10+1), श्रुति (10+1), शिल्पा (10+2) और सिमरनजीत कौर (10+2) ने स्कूल विका सिल्वर मैडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। इनके साथ ही इस प्रतियोगिता में कृतिका (10+1), अर्शदीप कौर (10+1), पूनम शर्मा (10+2) व जन्नत (10+2) ने स्कूल विका ब्रांस मैडल जीता। गौर हो कि स्कूल की छात्राएं समय-समय पर नैश्नल लेवल के एग्जाम एनसीओ, एनएसओ, आईएमओ, आईईओ, एनएसईपी, एनएसईसी, एनएसईबी में भी भाग लेती रहती हैं। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या प्रोफैसर अतिमा शर्मा द्विवेदी ने विजेता छात्राओं को बधाई दी और उनका मार्ग दर्शन  करने वाले अध्यापिकाओं के प्रयत्नों की सराहना की। 

  • About Us

    Religious and Educational Newspaper of Jalandhar which is owned by Sarv Sanjha Ruhani Mission (Regd.) Jalandhar